कई विभागों में हो रही भर्तियां, 12वीं से लेकर MBBS वाले तक कर सकते हैं आवेदन
नवी मुंबई नगर निगम (NMMC), हैदराबाद के सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस (SPP), IGI एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और लोक सभा ने कई पदों पर भर्ती निकली है। इन में कुछ भर्तियां ऐसी हैं, जिनके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है और कुछ भर्तियां ऐसी भी हैं, जिसके लिए आपको वॉक इन इंटरव्यू देना है। आप अपनी योग्यता के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन।
12वीं पास से लेकर स्नातक तक वाले इस भर्ती के लिए करें आवेदन
नवी मुंबई नगर निगम (NMMC) ने वरिष्ठ सहायक चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए 8-13 मई तक वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इन पदों के लिए 12वीं पास, BSc नर्सिंग, MBBS, BAMS और BHMS डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप कर सकते हैं।
SPP में भर्ती के लिए करें आवेदन
हैदराबाद के सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस (SPP) ने कंसलटेंट के पदों पर भर्ती के लिए। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2020 है। इन पदों के लिए केंद्र सरकार, SPMCIL और PSU के रिटायर्ड कर्मचारी आवेदन करने के योग्य हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
12वीं पास वाले इन पदों के लिए करें आवेदन
IGI एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं करने वाले उम्मीदवार इस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
लोक सभा में हो रही भर्ती
लोक सभा ने सचिवालय सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया काफी पहले ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मई, 2020 कर दिया गया है। इसके लिए एनालॉग पद पर काम करने वाले और लगभग दो साल का अनुभव रखने वाले आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।