मणिपुर: 12 साल के बच्चे ने पेश की मिसाल, पास की 10वीं की परीक्षा
क्या है खबर?
मणिपुर में एक 12 साल का बच्चा इसाक पॉलुलांगमुआन वैफेई लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है। उसने 72 प्रतिशत नंबर के साथ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) की 10वीं की परीक्षा पास की है।
बता दें कि बीते सोमवार को BSEM ने 10वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था।
इस साल कुल 65.34 प्रतिशित छात्रों ने परीक्षा पास की है, जिसमें छात्रों का पास प्रतिशित 70.88% और छात्राओं का 66.75% रहा है।
इसाक
12 साल के इसाक के आए 432 नंबर
इसाक का परिवार मणिपुर के चूराचंदपुर के कांगवई बाजार में रहता है और उसके पिता का नाम जेनखोलियन वैफेई है।
इसाक राज्य के पहले ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने इतनी कम उम्र में 10वीं की परीक्षा दी।
कुल 11,884 छात्रों की पहली डिविजन आई है और इसाक उन में से एक हैं।
उनके के 600 में से 432 (72 प्रतिशत) नंबर आए हैं। उन्हें अंग्रेजी में 86, गणित में 73 और विज्ञान में 53 नंबर मिले हैं।
बयान
बनना चाहते हैं IAS अधिकारी
हालांकि, इसाक 72% नंबर से संतुष्ट नहीं हैं।
उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स बताया कि उन्हें गणित में 80 और विज्ञान में 60% से अधिक नंबर आने उम्मीद की थी, लेकिन पहले प्रयास के लिए यह सही है। आगे आने वाली परीक्षा में और अच्छा करने का प्रयास करेंगे।
अपने सपने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे IAS अधिकारी बनना चाहते हैं और उसके बाद एक प्रचारक के रुप में काम करना चाहते हैं।
बयान
पिता ने बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव का किया धन्यवाद
इसाक के पिता ने अपने सबसे बड़े बेटे की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और यह सब भगवान के आशीर्वाद के कारण हुआ है।
इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव का शुक्रिया किया कि उन्होंने इसाक को परीक्षा में बैठने का मौका दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसहाक के तीन छोटे भाई और एक छोटी बहन है।
IQ
इसाक का IQ है 141
सन 2019 में BSEM की परीक्षा समिति द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद इसाक के बेहतर इंटेलिजेंस क्वॉटेंट (IQ) स्तर को देखते हुए उन्हें 10वीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई थी।
इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग ने पिछले साल उसका मनोविज्ञान परीक्षण किया था, जिसमें उसकी मानसिक आयु 17 साल 5 महीने की थी, जबकि उसका IQ 141 था, जो उसके आयु के बच्चे के अनुसार अधिक था।
टॉपर
इस साल रेशमी नन्देबम ने किया टॉप
बता दें कि इंफाल के क्वाकेथेल इलाके के पिताबंर स्कूल की छात्रा रेशमी नन्देबम ने 600 मे से 579 नंबर प्राप्त कर परीक्षा में टॉप किया है।
इस साल मणिपुर 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 5 मार्च के बीच 140 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। जिसमें कुल 38,664 छात्र शामिल हुए थे।
अगर हम पिछले साल की बात करें तो साल 2019 में कुल 79.69 प्रतिशित छात्रों ने परीक्षा पास की थी।