10वीं पास युवा भी कर सकते हैं इन सरकारी नौकरियों की तैयारी
भारत में युवा आबादी का एक बड़ा हिस्सा सरकारी नौकरी की ओर रुझान रखता है। सरकारी नौकरियां समाज में प्रतिष्ठा के साथ आय की सुरक्षा प्रदान करती हैं। यही कारण है कि स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद अधिकांश युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू कर देते हैं। केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर विभिन्न विभागीय पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी करती हैं। आइए जानते हैं 10वीं पास छात्र किन परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं।
SSC परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती करता है। SSC MTS परीक्षा के जरिए चपरासी, चौकीदार, माली और सफाईकर्मी के साथ अन्य पदों पर भर्ती होती है। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। हालांकि, ट्रेड से संबंधित पदों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से डिप्लोमा प्राप्त करना आवश्यक है। साल 2022 में SSC ने 11,788 MTS और हवलदार पदों पर भर्ती की थी।
भारतीय पुलिस विभाग
भारतीय पुलिस बल में रोजगार के रोमांचक अवसर मिलते हैं। इसमें हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, होम गार्ड और पुलिस सिपाही सहित अन्य निचली रैंक के पद 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं। राज्य पुलिस विभाग, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में भी 10वीं पास कर चुके युवाओं को नौकरी के शानदार अवसर मिलते हैं। हालांकि, इनमें अधिकांश पदों पर उम्मीदवारों को शारीरिक मानदंड भी पूरे करने होते हैं।
भारतीय रक्षा सेवा
जिन युवाओं ने 10वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है, उनके लिए भारतीय रक्षा सेवाएं कई सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान करती हैं। भारतीय सेना और भारतीय नौसेना दोनों ही 10वीं पास उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्त करती हैं। भारतीय सेना में 10वीं पास युवाओं के लिए सैनिक जनरल ड्यूटी, स्टोर कीपर, क्लर्क, ट्रेड्समैन जैसे पद उपलब्ध हैं। इसी तरह भारतीय नौसेना में भी नाविक, शेफ, हाइजीनिस्ट जैसे पदों पर नौकरी मिलती है।
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे हर साल ग्रुप C और ग्रुप D के तहत कई पदों पर भर्ती करता है। इसमें वेल्डर, फिटर, टेक्नीशियन, बढ़ई, रखरखाव कर्मचारी जैसे पद शामिल होते हैं। इनमें से कुछ पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा रेलवे अपरेंटिसशिप के लिए भी भर्ती निकालता है। इसके तहत युवाओं को एक निश्चित समय के लिए ट्रेनिंग करवाई जाती है। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाता है।
डाक विभाग
भारतीय डाक विभाग भी 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी के सुनहरे अवसर प्रदान करता है। इसमें पोस्टल असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद शामिल हैं। इन पदों पर चयन के लिए कोई विशेष लिखित परीक्षा नहीं होती। इसी साल जून में डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 12,800 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली थी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया था।