सेंसेक्स में शामिल होने के बाद जोमैटो के शेयरों में आई की गिरावट
जोमैटो के शेयरों में आज (23 दिसंबर) सुबह गिरावट देखने को मिली, जब इसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स में शामिल किया गया। भारतीय समयानुसार सुबह 09:45 बजे, जोमैटो के शेयर 275.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 5.90 रुपये या 2.09 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि सेंसेक्स में शामिल होने से कंपनी को 4,362.35 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा, लेकिन इसके बावजूद शेयरों में यह गिरावट आई।
JSW स्टील की जगह जोमैटो को किया गया शामिल
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोमैटो को सेंसेक्स में JSW स्टील की जगह शामिल किया गया। ब्रोकरेज फर्म नुवामा के अनुसार, इस बदलाव से JSW स्टील को 2,142.91 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। हालांकि, JSW स्टील के स्टॉक में 1.58 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 933 रुपये पर ट्रेड हो रहा था। इस दौरान जोमैटो के शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ, लेकिन सेंसेक्स में शामिल होने के बाद अधिक निवेश आकर्षित करने की संभावना है।
जोमैटो का ऐसा रहा है प्रदर्शन
जोमैटो का समावेश ऐसे समय में हुआ है, जब पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 43 प्रतिशत और पिछले साल की तुलना में 126 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में, कंपनी का समेकित राजस्व 4,799 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले 69 प्रतिशत अधिक था। साथ ही, इसका शुद्ध लाभ 5 गुना बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया। यह जोमैटो के लिए सकारात्मक वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है।