जोमैटो को मिला 401.2 करोड़ रुपये का GST नोटिस, कंपनी ने कही ये बात
ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को 401.7 करोड़ रुपये की कर देनदारी पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) नोटिस मिला है। GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने 29 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2022 के दौरान डिलीवरी चार्ज कलेक्शन पर बकाया टैक्स के लिए कंपनी को यह नोटिस भेजा है। नोटिस भेजते हुए DGGI ने कहा है कि डिलीवरी शुल्क सेवा श्रेणी के अंतर्गत आते हैं और कंपनियां 18 प्रतिशत GST का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी हैं।
GST नोटिस को लेकर जोमैटो ने क्या कहा?
जोमैटो ने नोटिस के जवाब में कहा है कि वह किसी भी कर का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं है। कंपनी ने कहा, "डिलीवरी चार्ज कंपनी द्वारा डिलीवरी भागीदारों की ओर से एकत्र किया जाता है। इसके अलावा, पारस्परिक रूप से अनुबंध के नियमों और शर्तों को ध्यान में रखते हुए सहमति के अनुसार, डिलीवरी पार्टनर्स ने ग्राहकों को डिलीवरी सेवाएं प्रदान की हैं, कंपनी को नहीं।" कारण बताओ नोटिस का कंपनी जल्द उचित जवाब दाखिल करेगी।
DGGI जोमैटो को भेज चुका है प्री-डिमांड नोटिस
DGGI के तरफ से जोमैटो को 401.7 करोड़ रुपये का यह GST नोटिस 26 दिसंबर को मिला है। इस नोटिस को लेकर कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की फीलिंग में जानकारी दी है। इससे पहले जोमैटो और उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी स्विगी को DGGI की ओर से 750 करोड़ रुपये का प्री-डिमांड नोटिस भी मिल चुका है। जोमैटो DGGI को इस नोटिस का जवाब देने के लिए जरूरी कानूनी सलाह ले रही है।