
जोमैटो के COO रिंशुल चंद्रा ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या बताया कारण
क्या है खबर?
जोमैटो के फूड डिलीवरी व्यवसाय के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) रिंशुल चंद्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी की नियामक फाइलिंग के अनुसार, चंद्रा ने जोमैटो के संस्थापक और CEO दीपिंदर गोयल को अपना त्यागपत्र भेजा है।
इसमें लिखा, "मैं 7 अप्रैल से प्रभावी इटरनल लिमिटेड के फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी व्यवसाय के COO के रूप में इस्तीफा देने के लिए लिख रहा हूं। मैंने नए अवसरों और जुनूनों को आगे बढ़ाने के लिए यह फैसला किया।"
छंटनी
कंपनी ने इतने कर्मचारियों को निकाला
पिछले सप्ताह फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने एक साल के भीतर ही लगभग 600 कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव को नौकरी से निकाल दिया।
इन लोगों को पिछले साल लॉन्च किए गए जोमैटो एसोसिएट एक्सेलेरेटर प्रोग्राम (ZAAP) के तहत काम पर रखा गया था।
ग्राहक सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से भी छंटनी की गई। इस छंटनी का असर कंपनी के गुरुग्राम और हैदराबाद कार्यालय के कर्मचारियों पर पड़ा है।
बदलाव
बदल दिया कॉर्पोरेट यूनिट का नाम
फरवरी में जोमैटो की कॉर्पोरेट यूनिट का नाम बदलकर इटरनल कर दिया गया हालांकि, इसके फूड डिलीवरी व्यवसाय का ब्रांड नाम जोमैटो और ऐप वही रहेगा।
इस बदलाव के तहत जोमैटो अपनी कॉर्पोरेट वेबसाइट को zomato.com से eternal.com में बदलेगी और इसके स्टॉक टिकर को जोमैटो से इटरनल में अपडेट किया जाएगा।
इटरनल में जोमैटो के 4 मुख्य वर्टिकल- फूड डिलीवरी सर्विस, क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट, B2B आपूर्ति व्यवसाय हाइपरप्योर और डाइनिंग-आउट प्लेटफॉर्म डिस्ट्रिक्ट शामिल हैं।