
जोमैटो के CEO ने किया बाजार हिस्सेदारी खोने के आरोपों का खंडन, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने शनिवार को उन अटकलों का पुरजोर खंडन किया कि फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म बाजार हिस्सेदारी खो रहा है।
इसके साथ ही कर्मचारियों पर विशेष रूप से उससे ऑर्डर करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया गया है।
उनका बयान कथित तौर पर कंपनी के अज्ञात कर्मचारी की एक वायरल रेडिट पोस्ट के बाद आया है, जिसमें कंपनी की आंतरिक संस्कृति और प्रतिस्पर्धी स्थिति के बारे में चिंता जताई गई थी।
मामला
वायरल पोस्ट में लगाया यह आरोप
वायरल पोस्ट में आरोप लगाया कि जोमैटो जेप्टो कैफे और स्विगी जैसे प्रतिद्वंद्वियों के सामने बाजार में अपनी हिस्सेदारी खो रहा है।
इसमें दावा किया कि इसके जवाब में कर्मचारियों को जोमैटो पर हर महीने कम से कम 7 ऑर्डर देने का निर्देश दिया गया था।
दीपिंदर गोयल ने इसके जवाब में कहा, "यह सब बकवास है। न तो हम बाजार हिस्सेदारी खो रहे हैं, न ही हम अपने कर्मचारियों को जोमैटो पर ऑर्डर करने के लिए मजबूर करेंगे।"
प्रतिबंध
दूसरे प्लेटफॉर्म्स से आर्डर पर लगाया प्रतिबंध
व्हिसलब्लोअर ने पोस्ट में आरोप लगाया है कि कथित तौर पर कार्यालय परिसर में स्विगी जैसे प्रतिस्पर्धी प्लेटफर्म से ऑर्डर करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
इसमें लिखा गया, "ग्राहक निराश हैं। राइडर निराश हैं। रेस्टोरेंट पार्टनर निराश हैं। यह एक दुष्चक्र है। जोमैटो बाहर से भले ही चमकदार दिखे, लेकिन अंदर से यह बिखर रहा है।"
इसको लेकर गोयल ने आरोपों को 'निराधार' बताया और कहा कि जवाब देना भी 'शर्मनाक' है।