Page Loader
जोमैटो CEO दीपिंदर गोयल ढूंढ रहे व्यवसाय और उत्पाद प्रमुख, इस तरह करें आप आवेदन
दीपिंदर गोयल ढूंढ रहें व्यवसाय और उत्पाद प्रमुख

जोमैटो CEO दीपिंदर गोयल ढूंढ रहे व्यवसाय और उत्पाद प्रमुख, इस तरह करें आप आवेदन

Feb 04, 2025
01:48 pm

क्या है खबर?

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने एक नई नौकरी को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। इस बार वह ऐसे व्यवसाय और उत्पाद प्रमुख की तलाश कर रहे हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपने 'दूसरे मस्तिष्क' के रूप में इस्तेमाल करते हैं। यह पोस्ट उनके पिछले चीफ ऑफ स्टाफ के लिए की गई विवादास्पद नियुक्ति के बाद आई है। उन्होंने कहा है कि उम्मीदवारों को 20 लाख रुपये का भुगतान नहीं करना होगा।

तरीका

इस नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?

जोमैटो प्रमुख ने इस नौकरी को पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को d@zomato.com पर ईमेल भेजने के लिए कहा है। ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में 'आई हैव सेकंड ब्रेन' लिखना होगा। इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को AI का सही तरीके से उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए। हालांकि, गोयल ने एक्स पर अपनी पोस्ट में इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि इस पद के लिए चुने गए उम्मीदवार को कितना वेतन दिया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें गोयल का पोस्ट

प्रतिक्रियाएं 

लोगों की प्रतिक्रियाएं 

सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं। कुछ लोगों ने इसे गोयल की एक और नौटंकी और विवादास्पद निर्णय बताया, जबकि कुछ ने इस कदम की सराहना की। कई यूजर्स ने यह भी पूछा कि आखिरकार 'चीफ ऑफ स्टाफ' के पद के लिए किसे नियुक्त किया गया। वहीं कुछ ने गोयल के AI को अपनाने की योजना को सकारात्मक रूप से देखा और इसे तकनीक से संबंधित पेशेवरों के लिए फायदेमंद बताया।