
जोमैटो ने ऐप के लिए पेश किया डार्क मोड़, इस हफ्ते सभी के लिए होगा उपलब्ध
क्या है खबर?
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो अपनी सेवाओं के साथ-साथ ऐप को भी बेहतर बना रही है।
जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज (5 सितंबर) एक पोस्ट में बताया है कि कंपनी जोमैटो ऐप में डार्क मोड़ को जोड़ रही है।
ऐप में मिलने वाला यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत काम आएगा, जो अपने डिवाइस को डार्क थीम में उपयोग करना पसंद करते हैं।
उपलब्धता
धीरे-धीरे रोल हो रहा फीचर
जोमैटो इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट कर रही है। गोयल ने कहा है कि डार्क मोड़ अगले कुछ दिनों में सभी के लिए उपलब्ध होगा। वर्तमान में इसे केवल 30 प्रतिशत यूजर्स के लिए जारी किया गया है, लेकिन रविवार तक सभी के लिए उपलब्ध होगा।
जोमैटो ने हाल ही में जोमैटो फॉर एंटरप्राइज (ZFE) प्लेटफॉर्म की घोषणा की है। इसे कंपनियों के लिए खाने पर हुए खर्च के प्रबंधन को हल करने के लिए डिजाइन किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Welcome to the dark side. Being rolled out to everyone over the next few days. Update at 30% rollout right now; 100% by Sunday. pic.twitter.com/uHAI7BAC91
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) September 5, 2024