Page Loader
जोहो की सह-संस्थापक राधा वेम्बू हैं देश की सबसे अमीर महिला, जानिए उनकी संपत्ति
राधा वेम्बू का जन्म 24 दिसंबर, 1972 को चेन्नई में हुआ था

जोहो की सह-संस्थापक राधा वेम्बू हैं देश की सबसे अमीर महिला, जानिए उनकी संपत्ति

Nov 25, 2023
04:23 pm

क्या है खबर?

जोहो कॉरपोरेशन की सह-संस्थापक राधा वेम्बू देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला और जानी-मानी व्यवसायी हैं। उनका जन्म 24 दिसंबर, 1972 को तमिलनाडु के चेन्नई में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता सांबामूर्ति वेम्बू मद्रास हाई कोर्ट में एक स्टेनोग्राफर थे। चेन्नई के नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने IIT-मद्रास में दाखिला लिया और औद्योगिक प्रबंधन में स्नातक की डिग्री हासिल की।

करियर

राधा ने भाई के साथ शुरू किया व्यवसाय 

राधा ने IIT-मद्रास में पढ़ाई करने के दौरान ही अपने भाई श्रीधर वेम्बू के साथ मिलकर 1996 में एडवेननेट नामक एक कंपनी की स्थापना की। 1997 में पढ़ाई पूरी करने के बाद वह पूरी तरह कंपनी में अपना योगदान देने लगीं। कुछ समय बाद इस कंपनी का नाम बदलकर जोहो कर दिया गया। उनके मार्गदर्शन में जोहो के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में काफी वृद्धि दर्ज हुई। वर्तमान में यह कंपनी 180 देशों में ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

संपत्ति

राधा वेम्बू की कितनी है संपत्ति

राधा सामाजिक सुधार के लिए शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में भी काम करती हैं। युवाओं को सशक्त बनाने के लिए वह विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों, छात्रवृत्तियों और शैक्षिक पहलों का समर्थन और प्रायोजन करती रही हैं। जोहो की सह-संस्थापक होने के साथ-साथ वह कृषि NGO जानकी हाई-टेक एग्रो और हाईलैंड वैली नामक एक रियल एस्टेट कंपनी की निदेशक भी हैं। 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार, उनकी अनुमानित संपत्ति 34,000 करोड़ रुपये से भी अधिक है।