जिलिंगो की पूर्व CEO अंकिती बोस ने सह-संस्थापक और COO के खिलाफ किया मुकदमा
ई-कॉमर्स क्षेत्र की स्टार्टअप जिलिंगो की सह-संस्थापक और पूर्व CEO अंकिती बोस ने सह-संस्थापक ध्रुव कपूर और पूर्व COO आदी वैद्य के आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कपूर और वैद्य ने वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें और जिलिंगो के निवेशकों को गुमराह किया। टाइम्स ऑफ इंडिया ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने झूठे बहाने बनाकर उन्हें शेयर और व्यवसाय छोड़ने के लिए मजबूर किया।
अंकिती बोस ने क्या कहा?
शिकायत के अनुसार, COO के रूप में वैद्य ने घाटे वाले सौदों को बोस के नाम पर गलत तरीके से पेश करके और उनके नाम पर ऋण देकर गलत किया। इसके बाद उन्होंने उन सौदों का इस्तेमाल निवेशकों के सामने बोस को गलत तरीके से फंसाकर धमकाने के लिए किया, जबकि पिछली कंपनी में सभी परिचालन सौदे वैद्य ने ही किए थे। बोस ने बताया कि उन्हें धमकाया गया धोखा दिया गया और उनके नाम पर कई गलतियां की गई।
कंपनी का क्या है इतिहास?
बोस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने इन सब गलतियों को करके धोखाधड़ी से मेरे शेयर हासिल करने का प्रयास किया, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये है। बता दें, बोस ने 2015 में कपूर के साथ जिलिंगो की सह-स्थापना की और वह उस समय सबसे प्रसिद्ध स्टार्टअप संस्थापकों में से एक थीं। 2019 में इस कंपनी का मूल्यांकन लगभग 7,000 करोड़ रुपये तक बढ़ गया। मई, 2020 में बोस ने जिलिंगो से इस्तीफा दे दिया था।