
जेप्टो ने IPO से पहले बदला अपनी पैरेंट कंपनी का नाम, जानिए क्या रखा
क्या है खबर?
जेप्टो ने IPO लॉन्च करने से पहले अपनी पैरेंट कंपनी का नाम बदल लिया है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, अब इसका आधिकारिक नाम 'जेप्टो प्राइवेट लिमिटेड' हो गया है, जो पहले 'किरानाकार्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड' था।
कंपनी को यह मंजूरी मुंबई के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) से मिली है। यह कदम ब्रांड पहचान को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है, जिससे निवेशकों और ग्राहकों के बीच नाम आसानी से याद रखा जा सके।
निवेश
IPO से पहले कई बड़े निवेश जुटा चुकी है जेप्टो
जेप्टो ने पिछले कुछ महीनों में कुल 1.35 अरब डॉलर (लगभग 115 अरब रुपये) से अधिक जुटाए हैं। इसमें जून, 2024 में लगभग 5,700 करोड़ रुपये और अगस्त में लगभग 2,900 करोड़ रुपये शामिल हैं।
इसके अलावा, कंपनी ने मोतीलाल ओसवाल और रंजन पाई जैसे बड़े निवेशकों से भी लगभग 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
अब कंपनी लगभग 2,500 करोड़ रुपये और जुटाने की योजना में है, ताकि IPO से पहले ज्यादा घरेलू निवेशक जोड़े जा सकें।
टक्कर
तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स बाजार में कड़ी टक्कर
जेप्टो फिलहाल जोमैटो के ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स और टाटा बिगबास्केट जैसी बड़ी कंपनियों से मुकाबला कर रही है।
इसका GMV अब करीब 4 अरब डॉलर (लगभग 340 अरब रुपये) है और इसमें सालाना 300 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार, क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री आने वाले वर्षों में 25-30 अरब डॉलर (लगभग 2,500 अरब रुपये) तक पहुंच सकती है, जिससे यह बाजार काफी प्रतिस्पर्धात्मक बन गया है।