
यम ब्रांड्स और एनवीडिया के बीच साझेदारी, पिज्जा हट और KFC रेस्तरां में मिलेगी AI सुविधाएं
क्या है खबर?
पिज्जा हट, KFC और टैको बेल की मालिक कंपनी यम ब्रांड्स अपने रेस्तरां में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक ला रही है।
इसके लिए कंपनी ने एनवीडिया के साथ साझेदारी की है। इसका मकसद ऑर्डर जल्दी और सही तरीके से पूरा करना है। इस साल 500 रेस्तरां में AI लगाया जाएगा।
इससे गलतियां कम होंगी, और कर्मचारियों को भीड़भाड़ के समय काम करने में आसानी होगी। ग्राहक भी तेज और बेहतर सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
मदद
AI कैसे करेगा मदद?
AI का उपयोग वॉयस असिस्टेंट के रूप में किया जाएगा, जो ग्राहकों से बात कर ऑर्डर लेगा और सुझाव भी देगा। यह ड्राइव-थ्रू की भीड़ को देखकर कर्मचारियों की व्यवस्था करने में भी मदद करेगा।
फोन ऑर्डर लेने का काम भी AI करेगा, जिससे कर्मचारियों का समय बचेगा। AI यह भी देखेगा कि कौन सा रेस्तरां सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसकी रणनीति बाकी जगहों पर लागू होगी।
खासियत
तेज और आसान होगी सर्विस
AI तकनीक से ऑर्डर तेजी से पूरे होंगे और गलतियां कम होंगी।
ग्राहक को बेहतर और तेज सेवा मिलेगी, जिससे उनका अनुभव अच्छा रहेगा। कर्मचारी भी खाना बनाने और सेवा सुधारने पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे।
AI इंसानों की जगह नहीं लेगा, बल्कि उनके काम को आसान बनाएगा। एनवीडिया और यम ब्रांड्स की यह साझेदारी फास्ट फूड इंडस्ट्री को काफी बेहतर और स्मार्ट बना सकती है, जिससे ग्राहकों को भी लाभ मिलेगा।