Page Loader
आपके जेप्टो ऑर्डर से तय होगा इंटरनेट पर आपके लिए विज्ञापन, जानिए कैसे
जेप्टो ऑर्डर से तय होगा इंटरनेट पर आपके लिए विज्ञापन

आपके जेप्टो ऑर्डर से तय होगा इंटरनेट पर आपके लिए विज्ञापन, जानिए कैसे

Jun 18, 2025
07:57 pm

क्या है खबर?

जेप्टो ने द ट्रेड डेस्क के साथ साझेदारी की है, जिससे आपके खरीदारी के डाटा से अब आपको अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे टीवी, म्यूजिक ऐप और वेबसाइट पर भी विज्ञापन दिखाए जाएंगे। जेप्टो ऐप पर जो भी आप खरीदते हैं, उसका गुमनाम डाटा ब्रांड्स के साथ साझा होगा। ये ब्रांड फिर आपके जैसे लोगों को अन्य चैनलों पर सटीक विज्ञापन दिखा सकेंगे। कंपनी का कहना है कि यह सब केवल सहमति देने वाले यूजर्स पर लागू होगा।

 विज्ञापन 

ब्रांड्स को मिलेगा ज्यादा असरदार विज्ञापन डाटा 

द ट्रेड डेस्क के मुताबिक, अब ब्रांड जान सकेंगे कि कौन सा विज्ञापन किस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा असरदार है। जैसे अगर कोई विज्ञापन टीवी पर अच्छा चल रहा है, तो उस पर ज्यादा पैसा लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही अगर कोई ग्राहक किसी उत्पाद का विज्ञापन देखता है और बाद में उसे जेप्टो पर खरीदता है, तो उसे उसी विज्ञापन के प्रभाव के रूप में गिना जाएगा। इससे विज्ञापन खर्च का फायदा सीधे देखा जा सकेगा।

 कमाई 

जेप्टो के लिए कमाई का नया मौका 

जेप्टो के पास 80 शहरों में 6 करोड़ से ज्यादा मासिक यूजर हैं, जिससे उसका डाटा विज्ञापनदाताओं के लिए बहुत मूल्यवान हो जाता है। अब ब्रांड्स ग्राहक की असली खरीद के आधार पर अपना विज्ञापन तय कर सकेंगे। डिजिटल विज्ञापन तेजी से बढ़ रहा है और 2025 तक भारत का डिजिटल मार्केट 98,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। जेप्टो जैसी साझेदारियां भारतीय विज्ञापन का भविष्य बदल सकती हैं और ग्राहकों को बेहतर, सटीक विज्ञापन दे सकती हैं।