वर्ल्ड स्लीप डे पर बेंगलुरु की कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सोने के लिए दी छुट्टी
वर्ल्ड स्लीप डे के मौके पर आज बेंगलुरू की वेकफिट नामक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सोने के लिए एक दिन की छुट्टी दी है। कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल में लिखा, 'हम नींद के प्रति काफी जागरूक हैं। हम स्लीप डे को एक त्योहार की तरह मानते हैं।' इस अवकाश को कंपनी वैकल्पिक अवकाश के रूप में पेश कर रही है। कर्मचारी किसी अन्य अवकाश की तरह इसका लाभ HR पोर्टल के जानिए उठा सकते हैं।
पिछले साल कंपनी ने की थी यह घोषणा
वेकफिट एक स्लीप सॉल्यूशन फर्म के तौर पर काम करती है और बेड, फ्रेम, मैट्रेस, पिलो, बैक कुशन, कंबल, गद्दे जैसे सामानों की बिक्री करती है। इसकी स्थापना साल 2016 में अंकित गर्ग और चैतन्य रामालिंगगौड़ा ने की थी। यह देशभर में अपने ऑनलाइन पोर्टल और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए बिक्री करती है। कंपनी ने पिछले साल सभी कर्मचारियों को वर्ल्ड स्लीप डे के मौके पर आधे घंटे की झपकी लेने की अनुमति दी थी।