बिना डिग्री और अनुभव वाली महिला को अमेजन में मिली नौकरी, जानिए कैसे
क्या है खबर?
अमेजन के सह-संस्थापक जेफ बेजोस ने बिना अनुभव वाली एक महिला को जूनियर असिस्टेंट की नौकरी दी है।
CNBC के अनुसार, ऐन हयात नामक महिला ने अमेजन में जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए आवेदन किया, लेकिन उनके पास कंप्यूटर विज्ञान में कोई डिग्री नहीं थी और इस पद पर काम करने का उन्हें अनुभव भी नहीं था, फिर भी उन्हें नौकरी मिल गई।
शुरूआती राउंड पास करने के बाद बेजोस ने हयात का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने 2 प्रश्न पूछे।
जवाब
बेजोस को पसंद आया हयात का जवाब
पहले बेजोस ने हयात से सिएटल शहर के घरों की खिड़कियों में लगे कांच की संख्या का अनुमान लगाने को कहा। हयात ने शहर की जनसंख्या और घरों की औसत खिड़कियों का अनुमान लगाते हुए जवाब दिया, जिसे बेजोस ने सही बताया।
हयात के करियर लक्ष्यों के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अमेजन एक बेहतरीन कंपनी है जिसमें जुनूनी लोग काम करते हैं और वह भी उन जैसा बनना चाहती हैं।
इसके बाद हयात को नौकरी मिल गई।