विप्रो CEO श्रीनिवास पलिया को सालाना मिलेगा 50 करोड़ रुपये तक वेतन, बोर्ड ने दी मंजूरी
श्रीनिवास पलिया इस महीने की शुरुआत में विप्रो के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किए गए हैं। पलिया को कॉर्नर ऑफिस में पहले वर्ष में 60 लाख डॉलर (लगभग 50.10 करोड़ रुपये) तक का कुल वार्षिक वेतन मिलने वाला है। वह 3 दशकों से अधिक समय से विप्रो में कार्यरत हैं। विप्रो का CEO बनने से पहले उन्होंने विप्रो के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते रणनीतिक बाजार अमेरिका 1 के CEO के रूप में काम किया है।
कितना होगा पलिया का वेतन?
पलिया के वेतन को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उनका मूल वेतन 17.5 लाख डॉलर (लगभग 14.61 करोड़ रुपये) से 30 लाख डॉलर (लगभग 25.5 करोड़ रुपये) वार्षिक तक होने की उम्मीद है। अपने मूल वेतन के अलावा पलिया एक परिवर्तनीय वेतन के लिए पात्र हैं, जो अधिकतम 25 करोड़ रुपये तक हो सकता है। विप्रो ने कहा है कि परिवर्तनीय वेतन राजस्व और लाभ लक्ष्य जैसे मापदंडों के मुकाबले कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर है।
स्टॉक से पलिया को इतना मिलेगा पैसा
कंपनी ने स्टॉक हिस्से के रूप में नए CEO को 40 लाख डॉलर (लगभग 33.40 करोड़ रुपये) का इंसेंटिव प्रदान किया है, जिसमें 14 लाख डॉलर (लगभग 11.69 करोड़ रुपये) की प्रतिबंधित स्टॉक इकाइयां (RSU) और 26 लाख डॉलर (लगभग 21.71 करोड़ रुपये) की प्रदर्शन स्टॉक इकाइयां (PSU) शामिल हैं। बता दें, बोर्ड ने बैठक में पूर्व CEO और MD थिएरी डेलापोर्ट को कंपनसेशन के रूप में 43 लाख डॉलर (लगभग 36.16 करोड़ रुपये) के भुगतान को भी मंजूरी दी।