Page Loader
विप्रो के CEO और MD बनें श्रीनिवास पलिया कौन हैं? 
श्रीनिवास पलिया विप्रो के नए CEO और MD बनें

विप्रो के CEO और MD बनें श्रीनिवास पलिया कौन हैं? 

Apr 07, 2024
10:06 am

क्या है खबर?

भारतीय टेक दिग्गज कंपनी विप्रो के निदेशक मंडल ने श्रीनिवास पलिया को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंधक निदेशक (MD) के रूप में नियुक्त किया है। बीते दिन (6 अप्रैल) आयोजित एक बैठक में निदेशक मंडल ने यह निर्णय लिया है कि 7 अप्रैल, 2024 से 5 साल की अवधि के लिए पलिया इस पद पर बने रहेंगे। इससे पहले थिएरी डेलापोर्टे विप्रो के CEO और MD थे, जिन्होंने 6 अप्रैल से पद से इस्तीफा दे दिया था।

पढाई

पलिया ने कहां से की है पढ़ाई?

पलिया ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IIS) से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इंजीनियरिंग के साथ-साथ उनके पास प्रबंधन अध्ययन में मास्टर की डिग्री भी है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और मैकगिल एक्जीक्यूटिव इंस्टीट्यूट में अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होकर अपने नेतृत्व कौशल को और आगे बढ़ाया है। वह करीब 3 दशक से विप्रो के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं।

करियर

1992 में विप्रो में हुए थे शामिल

पलिया 1992 में विप्रो में शामिल हुए थे और तभी से वह अलग-अलग पदों पर रहते हुए कई नेतृत्व की भूमिकाएं निभा चुके हैं, जिनमें उपभोक्ता व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष और व्यावसायिक अनुप्रयोग सेवाओं के वैश्विक प्रमुख का पद शामिल है। उन्होंने उद्योग के कई क्षेत्रों में विजन स्थापित करने और विकास रणनीतियों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उद्योग क्षेत्र में वह श्रीनि के नाम से मशहूर हैं।