क्या RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बढ़ेगा कार्यकाल? सरकार ने स्थिति नहीं की स्पष्ट
क्या है खबर?
देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर में आई गिरावट ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास पर दबाव बढ़ा दिया है।
ऐसे में उनका कार्यकाल बढ़ाने को लेकर तरह-तरह की अटकले शुरू हो गई हैं। उनका कार्यकाल अगले सप्ताह समाप्त हो रहा है।
आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में GDP वृद्धि दर सालाना आधार पर धीमी होकर 5.4 प्रतिशत हो गई, जो पहली तिमाही में 6.7 प्रतिशत थी।
अटकलें
कार्यकाल बढ़ाने को लेकर चल रही ये अटकलें
अर्थशास्त्री मान रहे हैं दास गवर्नर के रूप में 6 साल का कार्यकाल पूरा कर सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ब्याज दर में कटौती की मांग को आगे बढ़ाते हुए अभी तक उनकी स्थिति पर स्पष्टता नहीं दी है।
कुछ अर्थशास्त्री ने कार्यकाल नहीं बढ़ने की संभावना जताई है। दास इस बारे में कुछ भी कहने से बचते हैं।
उन्होंने ब्लूमबर्ग को बताया था कि वह RBI में अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
डिप्टी गवर्नर
डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा का कार्यकाल भी होगा समाप्त
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) में 3 वरिष्ठ RBI अधिकारियों में से कौन फरवरी में होगा। दास का अनुबंध 10 दिसंबर को समाप्त होने वाला है।
2021 में जब उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था, तब सरकार ने एक महीने से पहले इसकी घोषणा कर दी थी।
डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है। अक्टूबर में सरकार ने MPC में 3 नए बाहरी सदस्यों को नियुक्त किया था।