शेयर बाजार: सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का, आज क्यों देखने को मिल रही गिरावट?
क्या है खबर?
आज (24 फरवरी) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में BSE सेंसेक्स 74,788 पर और NSE निफ्टी 22,635 पर गिरावट के साथ खुले।
बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 700 से अधिक अंक लुढकर 74,620 तक और निफ्टी 200 से अधिक अंक नीचे आकर 22,591 तक लुढ़क गया।
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर नुकसान में रहे, जिनमें जोमैटो, HCL टेक, पावरग्रिड, HDFC बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल थे। निफ्टी पर IT इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक गिरा।
वजह
विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली है गिरावट की वजह
फरवरी में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार में 36,977 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण FPI लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जिससे बाजार में दबाव बना हुआ है।
दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 42,601 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, लेकिन वे बाजार को संभाल नहीं पाए। विदेशी निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
चिंताएं
अमेरिकी बाजार और वैश्विक चिंताएं
अमेरिका में उपभोक्ता मांग कमजोर होने और मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है।
अमेरिका में उपभोक्ता भावना 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ी है।
इसके अलावा, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होने से भी बाजार पर दबाव बना हुआ है। निवेशक अब सतर्क हो गए हैं और जोखिम लेने से बच रहे हैं।
अन्य वजह
चीनी बाजार और सेक्टोरल दबाव
चीनी शेयरों में हाल ही में तेज उछाल आया है, जिससे निवेशकों का रुख भारतीय बाजार से हटकर चीन की ओर हो रहा है।
'भारत बेचो, चीन खरीदो' की प्रवृत्ति बाजार पर असर डाल रही है। इसके अलावा, IT और बैंकिंग सेक्टर में भारी गिरावट देखी गई है। इंफोसिस, TCS, HDFC बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट रही।
बाजार में अस्थिरता बनी हुई है और आगे भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।