LOADING...
टेस्ला और एलन मस्क के खिलाफ कंपनी के शेयरधारक ने क्यों किया मुकदमा? 
टेस्ला के खिलाफ शेयरधारक ने किया मुकदमा

टेस्ला और एलन मस्क के खिलाफ कंपनी के शेयरधारक ने क्यों किया मुकदमा? 

Aug 06, 2025
03:57 pm

क्या है खबर?

टेस्ला के एक शेयरधारक ने टेक्सास में कंपनी और इसके CEO एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इस मामले में कहा गया कि टेस्ला ने अपनी रोबोटैक्सी सेवा ऑस्टिन में शुरू की है, लेकिन इसमें अभी भी यात्री सीट पर एक मानव सुरक्षा मॉनिटर की जरूरत होती है। इसके साथ ही यह सेवा एक सीमित क्षेत्र में ही उपलब्ध है। शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति का कहना है कि कंपनी के दावों और हकीकत में बड़ा अंतर है।

वजह

मुकदमे की वजह और मस्क के बयान 

शेयरधारक द्वारा दायर मुकदमे में मस्क के पहले दिए गए बयानों को मुख्य आधार बनाया गया है। मस्क ने 2023 में कहा था कि वे उसी साल पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक शुरू कर देंगे। 2024 और 2025 में भी उन्होंने इसी तरह के दावे किए थे, लेकिन वादा किए गए समय तक ऐसी कोई सेवा पूरी तरह से शुरू नहीं हुई। मुकदमे में कहा गया कि इन बयानों ने निवेशकों को भ्रमित किया और गलत उम्मीदें जगाईं।

प्रतिस्पर्धी 

प्रतिस्पर्धी वेमो की बढ़त

टेस्ला की तुलना में गूगल समर्थित कंपनी वेमो ने स्वायत्त वाहनों के मामले में तेजी से प्रगति की है। वेमो वर्तमान में ऑस्टिन, लॉस एंजिल्स समेत 5 शहरों में बिना ड्राइवर के रोबोटैक्सी सेवा दे रही है। वहीं, टेस्ला की सेवाएं अब भी सीमित क्षेत्र और मानव निगरानी पर निर्भर हैं। मस्क के दावों के विपरीत, वेमो की पारदर्शिता और कार्यान्वयन को लेकर निवेशकों और विश्लेषकों का भरोसा ज्यादा बना हुआ है।

सवाल

रोबोटैक्सी पर उठे सुरक्षा के सवाल

टेस्ला की रोबोटैक्सी सेवा को लेकर कई सुरक्षा चिंताएं सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में रोबोटैक्सी को तेज रफ्तार में और गलत लेन में चलते हुए देखा गया। एक रिपोर्ट में बताया गया कि ये वाहन पहले दिन से ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी NHTSA ने इस पर जांच भी शुरू की। इन घटनाओं की खबरों के बाद टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखी गई।