
LIC को जुलाई में शेयर बाजार में क्यों हुआ 66,000 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान?
क्या है खबर?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को जुलाई, 2025 में अपने इक्विटी पोर्टफोलियो में 66,000 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ। जून के अंत में LIC के पास मौजूद शेयरों का कुल मूल्य 15.94 लाख करोड़ रुपये था, जो जुलाई में घटकर 15.28 लाख करोड़ रुपये रह गया। यह नुकसान LIC की कई बड़ी हिस्सेदारियों में गिरावट के कारण हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जैसी प्रमुख कंपनियों में गिरावट से पोर्टफोलियो की वैल्यू पर बड़ा असर पड़ा।
वजह
LIC को क्यों हुआ बड़ा नुकसान?
LIC की सबसे बड़ी हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज में थी, जिसमें जुलाई में 7.35 प्रतिशत की गिरावट से 10,146 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। TCS के शेयरों में 12.24 प्रतिशत की गिरावट से LIC को 7,457 करोड़ रुपये की चोट लगी। IT क्षेत्र में HCL टेक और इंफोसिस ने भी क्रमशः 3,751 करोड़ रुपये और 3,744 करोड़ रुपये का घाटा कराया। बैंकिंग क्षेत्र में IDBI बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से भी बड़ा नुकसान हुआ।
अन्य
छोटी होल्डिंग्स में भी नुकसान
मझगांव डॉक, SBI कार्ड्स और रिलायंस पावर जैसे छोटे शेयरों में भी भारी गिरावट रही, जिससे LIC को नुकसान उठाना पड़ा। IEX में LIC की हिस्सेदारी करीब 30 प्रतिशत घट गई। हालांकि, कुछ कंपनियों ने नुकसान के बीच राहत दी, जैसे ICICI बैंक ने 1,324 करोड़ रुपये, पतंजलि फूड्स ने 768 करोड़ रुपये और HDFC बैंक ने 615 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया। अंबुजा सीमेंट्स और मारुति सुजुकी ने भी थोड़ी बढ़त दिखाई।