Page Loader
क्यों बढ़ी भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली? जानिए जुलाई कितना पैसा निकाला 
विदेशी निवेशकों ने जुलाई में अब तक शुद्ध निकासी की है

क्यों बढ़ी भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली? जानिए जुलाई कितना पैसा निकाला 

Jul 20, 2025
03:41 pm

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में 3 महीने के निवेश के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की बिकवाली में तेजी आई है। वे जुलाई में अब तक 5,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी कर चुके हैं। अमेरिका और भारत के बीच जारी व्यापारिक तनाव और मिले-जुले कॉर्पोरेट नतीजों के चलते ऐसा हुआ है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई तक 5,524 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई और 2025 में अब तक कुल निकासी 83,245 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

उम्मीद 

आगे क्या है विदेशी निवेशकों से उम्मीद?

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक और प्रबंधक अनुसंधान हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि आगे चलकर FPI प्रवाह का रुख अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता और कॉर्पोरेट आय के घटनाक्रमों पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार विवादों के समाधान और आय में सुधार से निवेशकों का विश्वास बहाल हो सकता है और FPIs भारतीय बाजारों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। एंजेल वन के वरिष्ठ फंडामेंटल विश्लेषक वकार जावेद खान ने निकासी के लिए मौसम भी जिम्मेदार ठहराया है।

बदलाव 

निवेश के बाद अब बिकवाली का रुझान 

इक्विटी बाजारों में चुनौतियों के बावजूद FPIs ने ऋण सामान्य सीमा में 1,850 करोड़ रुपये और ऋण स्वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग में 1,050 करोड़ रुपये का निवेश किया है। आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने जून में 14,590 करोड़ रुपये, मई में 19,860 करोड़ और अप्रैल में 4,223 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। इससे पहले FPIs ने मार्च में 3,973 करोड़ रुपये, फरवरी में 34,574 करोड़ और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये की भारी-भरकम निकासी की थी।