
अनिल अंबानी के रिलायंस ADAG समूह के शेयरों में क्यों देखने को मिल रही जबरदस्त तेजी?
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज (23 मई) अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) की कंपनियों के शेयरों में तेज बढ़त देखने को मिली।
रिलायंस होम फाइनेंस का शेयर 10 प्रतिशत उछलकर 3.63 रुपये पर, रिलायंस पावर 18.5 प्रतिशत बढ़कर 52.82 रुपये पर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 10 प्रतिशत बढ़कर 311 रुपये पर पहुंच गया।
यह 6 महीने में रिलायंस पावर का सबसे ऊंचा स्तर है। इस बढ़त के पीछे कई कारोबारी गतिविधियां और सकारात्मक खबरें मुख्य कारण बनी हैं।
रक्षा साझेदारी
रिलायंस इंफ्रा की रक्षा साझेदारी बनी बढ़त की वजह
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की कंपनी रिलायंस डिफेंस ने जर्मनी की राइनमेटल AG के साथ हाल ही में गोला-बारूद निर्माण के लिए समझौता किया है।
यह साझेदारी महाराष्ट्र के रत्नागिरी में ग्रीनफील्ड निर्माण प्लांट की स्थापना करेगी, जिससे रक्षा उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
यह कंपनी की डसॉल्ट एविएशन और थेल्स के साथ पुरानी सफल साझेदारियों के बाद तीसरी बड़ी रणनीतिक भागीदारी है, जिससे निवेशकों में विश्वास और शेयर में तेजी आई।
रिलायंस पावर
रिलायंस पावर को मिला बड़ा ऑर्डर और निवेश
रिलायंस पावर ने 20 मई को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और बसेरा होम फाइनेंस को 43.89 करोड़ रुपये के शेयरों का तरजीही आवंटन किया।
इसके अलावा,कंपनी ने भूटान की DHI के साथ 500 मेगावाट की सौर परियोजना के लिए करार किया है। 2,000 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना भारत के बाहर निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी FDI मानी जा रही है।
इस साझेदारी से कंपनी को नई ऊर्जा मिली और निवेशकों में उत्साह बढ़ा है।
आय
Q4 में रिलायंस पावर को हुआ बड़ा फायदा
रिलायंस पावर ने मार्च, 2025 की तिमाही में 126 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 397.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
यह बदलाव कम वित्तीय लागत और घटते परिचालन खर्च की वजह से हुआ। कंपनी का खर्च 3,575 करोड़ रुपये से घटकर 2,108 करोड़ रुपये रह गया।
हालांकि, राजस्व में हल्की गिरावट हुई, लेकिन शुद्ध लाभ में भारी सुधार ने निवेशकों को कंपनी की ओर आकर्षित किया है।