
कौन हैं स्टीव जॉब्स की बेटी ईव जॉब्स, जो ओलंपियन से करने वाली हैं शादी?
क्या है खबर?
ऐपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की बेटी ईव जॉब्स इस हफ्ते के अंत में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और मंगेतर हैरी चार्ल्स से शादी करेंगी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस शादी में लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसमें कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। कमला हैरिस जैसी शख्सियतें और एल्टन जॉन जैसे प्रसिद्ध गायक समारोह का हिस्सा होंगे। इस शादी को काफी भव्य और हाई-प्रोफाइल माना जा रहा है।
परिचय
कौन हैं ईव जॉब्स?
ईव का जन्म 9 जुलाई, 1998 को हुआ था। वह कैलिफोर्निया में पली-बढ़ीं और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से 2021 में ग्रेजुएट हुईं। घुड़सवारी में रुचि के चलते उन्होंने फ्लोरिडा की एक अकादमी से प्रशिक्षण लिया। 2019 में उन्हें दुनिया की पांचवीं सर्वश्रेष्ठ युवा घुड़सवार का खिताब मिला। 22 साल की उम्र में उन्होंने ग्लोसियर ब्रांड के साथ मॉडलिंग में सफल शुरुआत की और तब से वह फैशन की दुनिया में सक्रिय हैं।
करियर
मॉडलिंग करियर में काफी नाम कमा चुकी हैं ईव
ईव ने पेरिस के कोपर्नी ब्रांड के लिए रनवे पर डेब्यू किया और DNA मॉडल मैनेजमेंट से जुड़ी हुई हैं। वह वोग जापान के कवर पर आ चुकी हैं और लुई वुइटन के हाई-प्रोफाइल विज्ञापन में भी काम कर चुकी हैं। वह 2020 टोक्यो ओलंपिक में भाग लेना चाहती थीं, लेकिन कोविड-19 के कारण नहीं जा सकीं। वह सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय नहीं हैं, लेकिन कभी-कभी अपनी फोटोग्राफी की तस्वीरें साझा करती हैं।