LOADING...
कौन हैं राघव गुप्ता, जिन्हें OpenAI ने भारत में शिक्षा प्रमुख किया नियुक्त?
राघव गुप्ता को OpenAI ने भारत में शिक्षा प्रमुख नियुक्त किया

कौन हैं राघव गुप्ता, जिन्हें OpenAI ने भारत में शिक्षा प्रमुख किया नियुक्त?

Aug 25, 2025
07:13 pm

क्या है खबर?

OpenAI ने भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपने शिक्षा क्षेत्र का नया प्रमुख नियुक्त किया है। कंपनी ने कोर्सेरा के पूर्व प्रबंध निदेशक (MD) राघव गुप्ता को यह जिम्मेदारी दी है। उपाध्यक्ष लीह बेल्स्की ने OpenAI एजुकेशन समिट इंडिया में आज इसकी घोषणा की है। गुप्ता दिल्ली कार्यालय से काम करेंगे और शिक्षा क्षेत्र में AI को आगे बढ़ाने के लिए टीम का नेतृत्व करेंगे। यह कदम भारत में कंपनी के तेजी से विस्तार की रणनीति का हिस्सा है।

परिचय

कौन हैं राघव गुप्ता? 

गुप्ता लगभग 3 दशकों का पेशेवर अनुभव रखते हैं। वह 8 साल तक कोर्सेरा से जुड़े रहे और वहां MD की जिम्मेदारी निभाई। गुप्ता ने इनसीड से पढ़ाई की है और ब्लाबलाकार, बूज एंड कंपनी तथा कर्ट सैल्मन जैसी कंपनियों के साथ भी काम किया है। उनके अनुभव और नेतृत्व को देखते हुए ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी ने उन्हें भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्र में शिक्षा पहल का प्रमुख बनाया है।

साझेदारी

नई पहल और साझेदारी

गुप्ता की नियुक्ति के साथ ही OpenAI ने OpenAI लर्निंग एक्सेलरेटर की शुरुआत की है। इसके लिए कंपनी ने शिक्षा मंत्रालय और AICTE के साथ साझेदारी की है। उपाध्यक्ष बेल्स्की ने बताया कि कंपनी ChatGPT 5.0 को शिक्षकों और छात्रों तक पहुंचाने की योजना बना रही है। इसके साथ ही, कक्षा में AI के उपयोग पर शोध के लिए IIT-मद्रास को करीब 4.50 करोड़ रुपये का अनुदान भी दिया गया है। यह अध्ययन वैश्विक स्तर पर साझा किया जाएगा।

विस्तार

भारत में OpenAI का विस्तार

भारत में तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए OpenAI ने हाल ही में ChatGPT गो नामक सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह रखी गई है। कंपनी का मानना है कि भारत निकट भविष्य में ChatGPT का सबसे बड़ा बाजार बन सकता है। CEO सैम ऑल्टमैन सितंबर में भारत आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भारत में AI को लेकर उत्साह अद्भुत है और देश के पास वैश्विक AI नेता बनने की पूरी क्षमता है।