
इंटेल के नए CEO बने लिप-बू टैन, जानिए कौन हैं ये
क्या है खबर?
चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल ने लिप-बू टैन को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है।
यह फैसला पूर्व CEO पैट जेल्सिंगर के इस्तीफे के बाद लिया गया है। बुधवार को इस घोषणा के बाद इंटेल के शेयरों में 13 प्रतिशत की बढ़त हुई।
इंटेल कभी चिप उद्योग में सबसे आगे थी, लेकिन अब एनवीडिया और क्वालकॉम जैसी कंपनियों से पीछे है। टैन 18 मार्च को CEO पद संभालेंगे और कंपनी को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे।
परिचय
लिप-बू टैन कौन हैं?
लिप-बू टैन एक अनुभवी टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हैं। वे पहले कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स के CEO रह चुके हैं और कंपनी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वह वाल्डेन कैटालिस्ट वेंचर्स के भी संस्थापक हैं, जो चिप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी तकनीकों में निवेश करता है।
उन्होंने डेलावेयर यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री ली है। उन्हें सेमीकंडक्टर उद्योग में गहरी समझ और मजबूत नेतृत्व के लिए जाना जाता है।
चुनौतियां
इंटेल के सामने चुनौतियां
इंटेल को अब बड़ी चुनौतियों का सामना करना है। हाल ही में उसने लगभग 870 अरब रुपये की लागत घटाने और 15 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था।
नवंबर में कंपनी को डॉव जोन्स इंडेक्स से हटा दिया गया, जहां उसकी जगह एनवीडिया ने ले ली।
ताइवान की TSMC अमेरिका में 100 अरब डॉलर (लगभग 8,700 अरब रुपये) का निवेश करने वाली है, जिससे अमेरिकी सरकार भी चिप निर्माण को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।