LOADING...
कौन हैं केवन पारेख, जिन्हें ऐपल ने अपना नया CFO नियुक्त किया?
केवन पारेख को ऐपल ने अपना नया CFO नियुक्त किया

कौन हैं केवन पारेख, जिन्हें ऐपल ने अपना नया CFO नियुक्त किया?

Aug 27, 2024
08:00 pm

क्या है खबर?

आईफोन निर्माता ऐपल ने भारतीय मूल के कार्यकारी केवन पारेख को कंपनी के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में पदोन्नत किया है। वह लुका मेस्त्री का स्थान लेंगे, जो 2014 से ऐपल के CFO के रूप में कार्यरत हैं। पारेख अपना नया पद जनवरी, 2025 से संभालने। आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने से पहले ऐपल ने यह बड़ा फैसला लिया है। यह बदलाव ऐपल की वित्तीय रणनीति में एक नया अध्याय शुरू करेगा।

करियर

कौन हैं केवन पारेख?

पारेख ने मिशिगन विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और MBA की पढ़ाई पूरी की। ऐपल में शामिल होने से पहले पारेख ने थॉमसन रॉयटर्स और जनरल मोटर्स में काम किया था, जहां उन्होंने विभिन्न वरिष्ठ पदों पर अपनी भूमिकाएं निभाईं और व्यापक वैश्विक अनुभव प्राप्त किया। पारेख के पद संभालने तक मेस्त्री अपने पद पर बने रहेंगे।

करियर

ऐपल में 11 साल से काम कर रहे पारेख 

भारतीय मूल के पारेख ऐपल में 11 साल से काम कर रहे हैं और वह वर्तमान में कंपनी की वित्तीय योजना और विश्लेषण के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत है। इस पद पर रहते हुए सामान्य और प्रशासनिक (G&A) और लाभ वित्त, निवेशक संबंध और बाजार अनुसंधान सहित कई महत्वपूर्ण कार्यों की देखरेख करते हैं। टेक दिग्गज कंपनी में इससे पहले उन्होंने वर्ल्डवाइड सेल्स, रिटेल और मार्केटिंग फाइनेंस का नेतृत्व किया था।