
ऑनलाइन AC खरीदते समय किन-किन बातों पर देना चाहिए ध्यान?
क्या है खबर?
देश में गर्मी बढ़ रही है और कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। ऐसे में लोग राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) की ओर बढ़ रहे हैं।
अगर आप नया AC खरीदने की सोच रहे हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से छूट या ऑफर के तहत इसे लेना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
काम की बात जाने बिना खरीदी गई चीजें बाद में परेशानी का कारण बन सकती हैं।
ब्रांड और रिव्यू
ब्रांड और ग्राहक रिव्यू पर ध्यान दें?
ऑनलाइन AC खरीदते समय सबसे पहले अच्छे ब्रांड को चुनना जरूरी है।
बाजार में बहुत से सस्ते विकल्प होते हैं, लेकिन हमेशा भरोसेमंद ब्रांड को ही चुनें। ग्राहक रिव्यू जरूर पढ़ें, जिससे पता चलेगा कि AC की गुणवत्ता, ठंडक देने की क्षमता और सर्विस कैसी है।
रेटिंग भी देखें, ताकि गलत फैसला न हो। पुराने ग्राहकों के अनुभव से सही जानकारी मिलती है और आप खराब प्रोडक्ट से बच सकते हैं।
टन
टन क्षमता और कमरे के हिसाब से चुनाव करें?
AC की टन क्षमता आपके कमरे के साइज पर निर्भर करती है।
छोटे कमरे के लिए 1 टन और बड़े कमरे के लिए 1.5 या 2 टन AC बेहतर होता है। अगर क्षमता कम होगी, तो AC ज्यादा मेहनत करेगा और बिजली ज्यादा खपत होगी।
ज्यादा क्षमता वाला AC छोटे कमरे में लगाने से बिजली की फिजूलखर्ची हो सकती है। ऐसे में अपने कमरे के हिसाब से सही टन का चुनाव जरूर करें।
बिजली
बिजली बचत और सर्विस की जांच करें?
AC खरीदते समय यह जरूर जांचें कि उसमें कितने स्टार की रेटिंग है। 5-स्टार रेटिंग वाला AC बिजली की काफी बचत करता है।
इनवर्टर AC भी बेहतर विकल्प है, क्योंकि वह जरूरत के हिसाब से बिजली लेता है। इसके साथ ही यह भी देखें कि कंपनी इंस्टॉलेशन और सर्विस कितनी जल्दी देती है।
वारंटी, रिप्लेसमेंट पॉलिसी और आफ्टर सेल सर्विस की जानकारी पहले से ले लें, ताकि बाद में परेशानी न हो।