LOADING...
स्मॉल और लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में क्या है अंतर? निवेश से पहले जरूर जानें 
निवेश से पहले स्मॉल-कैप और लार्ज-कैप का अंतर पता होना जरूरी है (तस्वीर: फ्रीपिक)

स्मॉल और लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में क्या है अंतर? निवेश से पहले जरूर जानें 

Aug 05, 2025
12:22 pm

क्या है खबर?

अच्छा रिर्टन पाने के लिए म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई लोग दाेस्तों, रिश्तेदारों या फंड से जुड़े एजेंट्स के कहने पर निवेश तो कर देते हैं, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। इससे निवेश के लिए सही विकल्प चुनने में परेशानी आती है। आपने स्मॉल-कैप फंड और लार्ज-कैप फंड के बारे में सुना होगा, लेकिन इनके बीच अंतर पता नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

स्मॉल-कैप

क्या होता है स्मॉल-कैप फंड

स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड एक इक्विटी फंड हैं, जो मुख्य रूप से छोटे आकार की कंपनियों में निवेश करते हैं। ये कंपनियां बाजार पूंजीकरण के मामले में स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध शीर्ष-250 कंपनियों से नीचे होती हैं। इनका बाजार पूंजीकरण 5000 करोड़ रुपये से कम है। अपने छोटे आकार के कारण इन कंपनियों में पर्याप्त वृद्धि की संभावना होती है, लेकिन इनमें मिड और लॉर्ज-कैप की तुलना में उतार-चढ़ाव के कारण अधिक अस्थिरता और जोखिम होता है।

लार्ज-कैप 

लार्ज-कैप देता है स्थिर रिटर्न

लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड वे हैं, जो देश की बड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं। इनमें बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शेयर बाजार में सूचीबद्ध शीर्ष-100 कंपनियां शामिल हैं। लार्ज-कैप कंपनियों का आमतौर पर अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होता है। इनका बाजार मूल्य लगभग 20,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक होता है। ये फंड निवेशकों को स्थिर और निरंतर रिटर्न देते हैं और स्थिरता के कारण कम जोखिम रखते हैं। पिछले 5 सालों में इन्होंने औसतन 7 फीसदी का रिटर्न दिया है।