
क्या है सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान? जानिए निवेशकों के लिए इसके फायदे
क्या है खबर?
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वालों को कई बार बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण नुकसान झेलना पड़ता है। इससे बचने में सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यह एक निवेश रणनीति है, जिसके जरिए आप पहले से ही तय अंतराल पर फंड्स को एक से दूसरी स्कीम में ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे आपको ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। आइये जानते हैं म्यूचुअल फंड्स STP कराने के क्या फायदे हैं।
प्रकार
कितनी तरह के हाेते हैं STP?
इसमें 3 तरह के विकल्प- फ्लेक्सिबल, फिक्स्ड और कैपिटल मिलते हैं। फ्लेक्सिबल STP के तहत ट्रांसफर होने वाले कुल फंडों का निर्धारण निवेशकों द्वारा आवश्यकता पड़ने पर किया जाता है। फिक्स्ड विकल्प में एक म्युचुअल फंड से दूसरे में ट्रांसफर कुल राशि फिक्स्ड बनी रहती है, जो कि निवेशक फैसला करता है। दूसरी तरफ कैपिटल STP में किसी एक फंड की बाजार में वृद्धि से प्राप्त कुल गेन, दूसरे उच्च ग्रोथ की संभावना वाली स्कीम में ट्रांसफर कर देती है।
फायदे
क्या है STP के फायदे?
STP निवेशकों को उनका वित्तीय संसाधन एक से दूसरी स्कीम में तत्काल और बिना किसी बाधा के ट्रांसफर करने में सक्षम बनाता है। यह निवेशकों को प्रतिभूतियों में बदलने के द्वारा बाजार लाभ अर्जित करने में सक्षम बनाता है, जब वे उच्चतर रिटर्न देती हैं। इसके अलावा बाजार में उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान को कम करता है। इसकी मदद से इक्विटी स्कीम से पैसा निकालकर डेट स्कीम में ट्रांसफर कर सकते हैं और इसका उल्टा भी कर सकते हैं।