
मेकमाईट्रिप ने शुरू की 'फूड ऑन ट्रेन' सुविधा, जोमैटो से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनी मेकमाईट्रिप ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के साथ साझेदारी करते हुए रेल यात्रियों के लिए सीट पर ही भोजन पहुंचाने के लिए 'फूड ऑन ट्रेन' सुविधा शुरू की है। इसके तहत रेल यात्रियों को 130 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर 40,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट से खाना उपलब्ध कराया जा सकेगा। यह साझेदारी रेल यात्रा के दौरान गुणवत्तापूर्ण भोजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के प्रयास के तहत की गई है।
तरीका
कैसे काम करेगी यह सुविधा?
फूड ऑन ट्रेन सर्विस में नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना और स्नैक्स शामिल हैं। यह डिलीवरी का सही समय बताने के लिए मेकमाईट्रिप के 'लाइव ट्रेन स्टेटस' फीचर का इस्तेमाल करती है। इस तरह, यात्री की यात्रा के सबसे सुविधाजनक स्थान पर भोजन पहुंचाया जा सकेगा। इसके अलावा, त्यौहारों के मौके पर ग्राहकों को दिवाली स्पेशल कूपन भी मिलेगा, जिसका इस्तेमाल जोमैटो पर किए गए खाने के ऑर्डर पर किया जा सकेगा।
डिजिटल समाधान
आरामदायक यात्रा के लिए पेश कर रही डिजिटल समाधान
मेकमाईट्रिप डिजिटल समाधानों के साथ रेल यात्रा के सभी पहलुओं को सरल बनाने की भी योजना बना रहा है। यात्री अब अपने PNR विवरण का उपयोग करके जोमैटो पर 7 दिन पहले तक भोजन बुक कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म बुकिंग से पहले मार्ग सुझाव, आस-पास के स्टेशन की जानकारी और सीट उपलब्धता का पूर्वानुमान प्रदान करता है। बुकिंग के दौरान सीट लॉक, ट्रिप गारंटी और मुफ्त कैंसिलेशन जैसे विकल्प यात्रियों को सुविधा प्रदान करते हैं।