पैन कार्ड 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें? जानिए आसान तरीका
आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। भारत सरकार ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें पैन कार्ड पर बिना किसी लागत के QR कोड भी शामिल होगा। इसका उद्देश्य करदाताओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाना है। इसके अलावा, यह प्रोजेक्ट आयकर विभाग के डिजिटल बुनियादी ढांचे को सुधारने पर भी केंद्रित है। पैन कार्ड का यह नया अपडेट करदाताओं के लिए सुविधाजनक और तेज सेवा प्रदान करेगा।
पैन कार्ड 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें?
पैन कार्ड 2.0 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयकर पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं और 'इंस्टेंट ई-पैन' पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आधार नंबर डालें और 'कंटीन्यू' पर क्लिक करें। OTP सत्यापन के बाद, नियम और शर्तों को स्वीकार करें, फिर OTP दर्ज करें। अब, व्यक्तिगत विवरण भरें और अपना ईमेल सत्यापित करें। पंजीकरण के बाद, आपको एक कॉन्फॉर्मेशन मैसेज मिलेगा और पैन नंबर आपके मेल पर भेज दिया जाएगा।
क्या नया पैन बनवाना जरूरी है?
पुराने पैन कार्ड धारकों को नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करना जरूरी नहीं है। वे पुराने कार्ड को नए प्रारूप में बदलने का विकल्प चुन सकते हैं। सरकार ने पुष्टि की है कि पुराने पैन कार्ड भी वैध रहेंगे। हालांकि, अगर आप सुरक्षा और पहुंच के दृष्टिकोण से देखेंगे, तो नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करना एक बेहतर विकल्प होगा। बता दें कि पैन कार्ड के बगैर वर्तमान समय में ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन करना कठिन है।