LIC भी देता है पर्सनल लोन, 5 लाख के लिए देनी होगी इतने रुपये की EMI
क्या है खबर?
योजनाओं के अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर्सनल लोन भी देता है। ये लोन यात्रा, उच्च शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी, शादी, घर की मरम्मत जैसे खर्चों के लिए ले सकते हैं।
बता दें कि LIC पॉलिसी पर लेने वाले लोन में ब्याज की दर अन्य सरकारी और गैर सरकारी बैंकों की तुलना में कम होती है। LIC पर मिलने वाला लोन आपकी इनकम प्रोफाइल पर निर्भर करता है।
आइए जानते हैं कि LIC के लोन पर कितना ब्याज मिलता है।
ब्याज
पर्सनल लोन पर LIC लेता है इतने फीसदी ब्याज
अन्य बैंकों की तुलना में LIC अपने ग्राहकों से लोन पर कम ब्याज लेता है। मौजूदा समय में इसकी ब्याज दर नौ फीसदी से शुरू होती है और लोन की अवधि पांच साल है।
LIC से मिलने वाला लोन आपके मासिक वेतन और पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू पर निर्भर करता है, जिसमें 90 फीसदी तक का लोन दिया जाता है।
अगर आपकी पॉलिसी पांच लाख रुपये की है तो आपको 4.5 लाख रुपये का लोन मिल सकता है।
EMI
5 लाख के लोन पर कितने रुपये की होगी EMI
अगर आप LIC की पॉलिसी पर पांच लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपको नौ फीसदी ब्याज की दर से भुगतान करना पड़ेगा।
एक साल की अवधि के लिए 44,191 रुपये की EMI बनेगी। दो साल की अवधि के लिए 23,304 रुपये की EMI देनी होगी।
वहीं, अगर तीन साल पर 18,472 रुपये की EMI देनी पड़ेगी। चार साल के लिए 15,000 और पांच साल के लिए 12,197 रुपये की EMI देनी होगी।
जानकारी
ऐसे घटा सकते हैं ब्याज
लोन पर ब्याज की गणना फ्लैट रेट या फ्लैट बैलेंस मेथड से होती है। इसमें लोन के मूलधन पर ब्याज लगता है। दूसरी ओर रिड्यूसिंग बैलेंस मेथड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें लोन की बकाया राशि पर ब्याज लगता है।
जैसे आपने पांच लाख का लोन लिया है और धीरे-धीरे उसे चुका कर दो लाख तक पहुंचा दिया तो उस दो लाख पर ही ब्याज लगेगा। इस मेथड से लोन लेने में ग्राहकों को फायदा मिलता है।
लोन
कैसे मिलेगा LIC से लोन?
लोन लेने के लिए LIC की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां आप ऑनलाइन फॉर्म को भरें और डाउनलोड कर लें।
इसके बाद आप फॉर्म का प्रिंट निकाल कर उस पर साइन करके स्कैन करें और इसके बाद LIC की वेबसाइट पर अपलोड कर दें।
इस प्रक्रिया के बाद बीमा निगम आपकी ऐप्लीकेशन को वेरिफाई करेगा, जिसके बाद लोन देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और मिलने वाला लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
LIC और इसकी सहायक हाउसिंग फाइनेंस के अलावा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) हैं जो LIC पॉलिसी पर लोन दे सकती हैं या जो सिक्योर्ड पर्सनल लोन ऑफर करते हैं।