रिलायंस अपने शेयरधारकों को दे सकती है बोनस शेयर, क्या होता है ये?
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने की योजना बना रही है। आज (29 अगस्त) अपनी 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान कंपनी ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल की बैठक 5 सितंबर को होगी, जिसमें कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को रिजर्व पूंजी द्वारा 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। कंपनी इससे पहले भी शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी कर चुकी है।
क्या होता है बोनस शेयर?
अगर आसान भाषा में समझे तो बोनस शेयर का मतलब एक अधिक शेयर होता है। ऐसे शेयरों को कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के देती है। यह शेरधारक के पास मौजूद शेयरों की संख्या पर निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपके पास किसी कंपनी के 50 शेयर हैं और वह कंपनी 1:1 बोनस शेयर जारी करती है, तो आपको अतिरिक्त 50 शेयर मिलेंगे, जिससे आपके पास शेयरों की कुल संख्या 100 हो जाएगी।
घोषणा से कंपनी के शेयर में बढ़त
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जैसे ही आज बोनस शेयर दिए जाने की योजना के बारे में घोषणा की गई शेयर बाजार में इसका असर देखने को मिला। शेयर बाजार में रिलायंस का शेयर 2.63 प्रतिशत बढ़कर 3,074.80 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर में इस साल अब तक 18 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें कि इससे पहले 2017 और 2019 में रिलायंस ने 1:1 अनुपात से बोनस शेयर जारी किया था।