डिज्नी में छंटनी के बाद अब चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने दिया इस्तीफा
वॉल्ट डिज्नी कंपनी की स्ट्रीमिंग सेवाओं के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जेरेमी डॉग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जेरेमी डॉग के इस्तीफे के बाद वॉल्ट डिज्नी के मीडिया व्यवसायों के लिए टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट की देखरेख अब हारून लाबर्ज करेंगे। बता दें, जेरेमी डॉग लंबे समय तक गूगल में काम करने के बाद पिछले मार्च में डिज्नी में शामिल हुए थे और वह डिज्नी, हुलु और ESPN के टेक्नोलॉजी प्रभारी थे।
डिज्नी ने की कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा
वॉल्ट डिज्नी ने हाल ही में वैश्विक स्तर पर अपने 3.2 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने का निर्णय लिया है। इस छंटनी से वैश्विक स्तर पर डिज्नी के लगभग 7,000 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। वर्तमान में डिज्नी में लगभग 2.2 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। छंटनी को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल यह जानकारी नहीं दी गई कि प्रभावित कर्मचारियों को किसी प्रकार का राहत पैकेज दिया जाएगा या नहीं।