
वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में टाइगर ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
वॉलमार्ट ने भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा ली है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉलमार्ट ने हेज फंड टाइगर ग्लोबल की फ्लिपकार्ट की हिस्सेदारी को लगभग 11,521 करोड़ रुपये में खरीद ली है।
इस सौदे से टाइगर ग्लोबल ने अपने 9,875 करोड़ रुपये के निवेश से लगभग 28,800 करोड़ रुपये कमाए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, हाल में फ्लिपकार्ट की वैल्यू लगभग 2,87,960 करोड़ रुपये आंकी गई, जो वर्ष 2021 के 3 लाख करोड़ रुपये से कम है।
फर्म
वॉलमार्ट ने 2018 में खरीदी थी फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी
मार्केट इंटेलिजेंस फर्म ट्रैक्सन के एक विश्लेषण के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने वर्ष 2018 में फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए लगभग 1,31,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया था और बीते साल तक फर्म में इसकी 72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
हाल की डील से पहले तक टाइगर ग्लोबल के पास फ्लिपकार्ट में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
बता दें कि टाइगर ग्लोबल फ्लिपकार्ट की शुरुआती निवेशकों में से एक है।
रिपोर्ट
फ्लिपकार्ट के भविष्य को लेकर आश्वस्त है वॉलमार्ट
BQ प्राइम की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉलमार्ट ने कहा कि उसने टाइगर ग्लोबल से फ्लिपकार्ट के अतिरिक्त शेयर हासिल कर लिए हैं और कंपनी के शेयर में वॉलमार्ट की मेजॉरिटी बनी हुई है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, वॉलमार्ट के प्रवक्ता ने कहा, "हम फ्लिपकार्ट के भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं और हमने जब पहली बार निवेश किया था तब की तुलना में आज भारत में अवसर को लेकर और भी अधिक सकारात्मक हैं।"
फ्लिपकार्ट
टाइगर ग्लोबल काफी पहले से बेचना चाह रही थी हिस्सेदारी
इस साल की शुरुआत में इकोनॉमिक्स टाइम्स ने बताया था कि फ्लिपकार्ट की 2 शुरुआती निवेशक निजी इक्विटी फर्म एक्सेल और टाइगर ग्लोबल कंपनी में अपनी शेष हिस्सेदारी वॉलमार्ट को बेचने के लिए बातचीत कर रही हैं।
फ्लिपकार्ट ने वर्ष 2021 में जुटाई गई पूंजी को लगभग खत्म कर दिया है और अब फंडिंग के दूसरे दौर में है। हालांकि, अभी तक कोई सौदा नहीं हुआ है। ऐसे में यह वॉलमार्ट की तरफ वापस जा सकती है।
वालमार्ट
फ्लिपकार्ट को जल्द किया जा सकता है पब्लिक
वॉलमार्ट ने जब वर्ष 2018 में फ्लिपकार्ट की अधिकांश हिस्सेदारी खरीदी थी, उसी वर्ष उसने यह भी कहा था कि वह अगले 4 वर्षों में फ्लिपकार्ट को पब्लिक कर सकती है यानी इसका IPO ला सकती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदने के बाद जब वॉलमार्ट से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका ध्यान इस बात पर बना हुआ है और यह सही समय पर आएगा।