वाई वाई नूडल्स बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO, बताई अपनी योजना
नेपाल के अरबपति विनोद चौधरी की कंपनी चौधरी ग्रुप अपनी भारतीय इकाई को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की तैयारी कर रही है। वाई वाई नूडल्स बनाने वाली गुरुग्राम स्थित CG फूड्स इंडिया अगले 2 सालों में नए उत्पाद लाने और छोटी कंपनियों के अधिग्रहण के बाद शेयर बाजार में जाने की सोच रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानवेंद्र शुक्ला ने यह जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में और कुछ बताने से इनकार कर दिया।
2026 तक IPO लाने की तैयारी
कंपनी की IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) लाने की योजना अभी शुरुआती चरण में है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल अपना राजस्व 15 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। बता दें कि देश में इंस्टैंड नूडल्स बाजार में इस कंपनी की 28 प्रतिशत हिस्सेदारी और सालाना राजस्व 8 अरब रुपये है। इस कंपनी का नूडल्स ब्रांड देश में सबसे अधिक बिकने वाले ब्रांड्स की सूची में तीसरे स्थान पर है।
40 साल पहले हुई थी शुरुआत
चौधरी ग्रुप ने करीब 40 साल पहले नेपाल की राजधानी काठमांडू में वाई वाई नूडल्स लॉन्च किए थे। वाई वाई की पहचान प्री-सीजन्ड नूडल के तौर पर भी है और सीजनिंग पाउच के अलावा भी इसमें मसाले मिले होते हैं। इसका मतलब है कि आप इसे बिना पकाए भी खा सकते हैं। अभी कंपनी की भारतीय इकाई के 7 प्लांट है और इसकी 80 फीसदी बिक्री भारत और नेपाल में होती है।