वू टेलीविजन को देविता सराफ ने बनाया 1,000 करोड़ रुपये की कंपनी, इतनी है इनकी संपत्ति
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी वू टेलीविजन की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) देविता सराफ देश की जानी-मानी युवा महिला व्यवसायी हैं। सराफ का जन्म 25 जून, 1981 को महाराष्ट्र के मुंबई में एक व्यवसायी परिवार में हुआ था। उनके पिता मारवाड़ी हैं और उनकी मां उत्तर प्रदेश से हैं। मुंबई स्थित क्वीन मैरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने HR कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया।
25 साल की उम्र में शुरू किया व्यवसाय
अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए सराफ अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। व्यवसाय में रुचि रहने के कारण पढ़ाई पूरी करने के बाद 25 साल की उम्र में ही उन्होंने वू टेलीविजन कंपनी की स्थापना की। इस दौरान उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में गेम थ्योरी का भी अध्ययन किया।
देविता सराफ की कितनी है संपत्ति?
पहले 8 सालों में सराफ की कंपनी 0 से 30 करोड़ रुपये तक बढ़ सकी, लेकिन उन्होंने मेहनत करना जारी रखा और अगले 4 साल में यह 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। बता दें कि वू टेलीविजन एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जो LED टीवी और डिस्प्ले बनती है। यह भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 10 सबसे अधिक बिकने वाले टीवी ब्रांडों में से भी एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सराफ की अनुमानित संपत्ति 1,800 करोड़ रुपये है।