Page Loader
वोडाफोन अगले 3 साल में 11,000 नौकरियों की करेगी कटौती, राजस्व में गिरावट की है संभावना
वोडाफोन जर्मनी में 1,300 नौकरियों को खत्म करना चाह रही है (तस्वीर: वोडाफोन)

वोडाफोन अगले 3 साल में 11,000 नौकरियों की करेगी कटौती, राजस्व में गिरावट की है संभावना

May 16, 2023
12:49 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी वोडाफोन (भारत में वोडाफोन-आइडिया) अगले 3 सालों में वैश्विक स्तर 11,000 नौकरियों में कटौती करने की योजना बना रही है। वोडाफोन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्गेरिटा डेला वैले ने कहा है कि वह टेलीकॉम ग्रुप को सरल बनाने के लिए नौकरियों में कटौती करेगी। आर्थिक विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस वित्तीय वर्ष में कंपनी की कमाई बहुत कम रहेगी या उसमें कोई वृद्धि नहीं दर्ज होगी।

राजस्व

वोडाफोन राजस्व में दर्ज कर रही है उतार-चढ़ाव 

वोडाफोन का सबसे बड़ा बाजार जर्मनी है और कंपनी यहां पर भी खराब प्रदर्शन कर रही है। इस साल की पहली तिमाही में कंपनी ने जर्मनी में 1.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। हालांकि, अफ्रीका में हैंडसेट की बिक्री बढ़ने से राजस्व में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में वोडाफोन ने इटली में 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की और जर्मनी में भी कंपनी लगभग 1,300 नौकरियों को खत्म करना चाह रही है।