वोडाफोन-आइडिया से लेकर एयरटेल तक के शेयरों में आया उछाल, जानिए क्या रहा कारण
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए बैंक गारंटी की छूट को मंजूरी देने की रिपोर्ट के बाद मंगलवार (26 नवंबर) को सुबह के कारोबार में टेलीकॉम शेयरों में तेज उछाल देखी गई है। सबसे ज्यादा 18 फीसदी की बढ़त वोडाफोन-आइडिया (Vi) के शेयरों में देखने को मिली है। बता दें कि सरकार के इस फैसले को एक अहम कदम माना जा रहा है और इससे टेलीकॉम सेक्टर की पैसे से जुड़ी समस्याएं कम होंगी।
सरकार के फैसले का Vi को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
कैबिनेट का फैसला आने के बाद Vi के शेयर में 18.08 प्रतिशत की तेजी आई और शुरुआत में BSE पर यह 8 रुपये 23 पैसे पर और NSE पर 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 7 रुपये 83 पैसे पर कारोबार करता दिखा। बैंक गारंटी माफ होने से सबसे ज्यादा फायदा Vi को होने की उम्मीद है। कंपनी पर सरकार का 24,700 करोड़ रुपये बकाया है, जो सितंबर, 2024 से फरवरी 2025 के बीच चुकाना था।
इन कंपनियों के शेयरों में भी आया उछाल
इसके अलावा दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई। MTNL के शेयरों में 9 फीसदी की तेजी आई और यह 51.45 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी तरफ भारती एयरटेल का शेयर भी 0.30 प्रतिशत चढ़कर 1,583 रुपये पर कारोबार कर रहा था। मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022 से पहले खरीदे गए स्पेक्ट्रम पर दूरसंचार ऑपरेटरों के लिए बैंक गारंटी की छूट को मंजूरी दे दी।