वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लांस आज से हुए महंगे, यहां जानें नई कीमतें
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने देश में आज (4 जुलाई) से अपने रिचार्ज प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। नए प्रीपेड प्लान 199 रुपये से लेकर 3,499 रुपये तक हैं। डाटा ऐड-ऑन प्लान भी महंगे हो गए हैं। Vi के नए प्रीपेड प्लान की बात करें तो सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये है, जिसकी कीमत पहले 179 रुपये थी। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 300 SMS मिलता है।
इन प्लांस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
459 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 509 रुपये हो गई है। इस प्लान में 84 दिनों के लिए 6GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 300 SMS मिलती है। सालाना प्लान जो पहले 1,799 रुपये का था, उसकी कीमत अब 1,999 रुपये है। इसमें कंपनी यूजर्स को 365 दिनों के लिए 24GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 300 SMS देती है। 2,899 रुपये वाले वार्षिक प्लान की कीमत अब 3,499 रुपये है, इसमें अन्य लाभ के साथ 1.5GB रोजाना डाटा मिलता है।
रोजाना डाटा वाले प्लांस
269 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 299 रुपये हो गई है, जिसमें 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलते हैं। 299 रुपये वाले प्लान की कीमत 349 रुपये से बढ़कर हो गई है। इसमें कंपनी 1.5GB रोजाना डाटा, 100 रोजाना SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ 28 दिनों के लिए देती है। 319 रुपये वाला प्लान अब 379 रुपये में आता है, जिसमें एक महीने के लिए 2GB रोजाना डाटा मिलता है।