
वोडाफोन-आइडिया 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कर रही बातचीत, जल्द हो सकता है सौदा
क्या है खबर?
टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन-आइडिया (Vi) लगभग 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की कोशिश कर रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी यह राशि अपनी सहायक इकाई Vi टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के माध्यम से जुटाएगी। इसके लिए JM फाइनेंशियल को सलाहकार बनाया गया है और अगले 2 हफ्तों में यह सौदा पूरा होने की उम्मीद है। अगर यह सफल रहा, तो कंपनी की वित्तीय स्थिति सुधारने और निवेशकों के भरोसे को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
उपयोग
निवेश का उपयोग कहां होगा?
रिपोर्ट जानकारी के मुताबिक, यह पैसा ज्यादा तर नेटवर्क बढ़ाने और कुछ 5G सेवाएं शुरू करने में लगेगा। इससे Vi को भारत के तेजी से बढ़ते डाटा बाजार में बने रहने में मदद मिलेगी। यह निवेश कंपनी को 2026 की पहली छमाही तक अपनी नेटवर्क सुधार योजनाएं चलाने के लिए जरूरी फंड देगा। इसके साथ ही, Vi अपने टावर और नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े साधनों का बेहतर इस्तेमाल कर नए निवेशकों को जोड़ना चाहती है।
स्थिति
कंपनी की मौजूदा स्थिति
पिछले कुछ सालों से Vi पर भारी कर्ज है और उसके ग्राहक भी कम हो रहे हैं। AGR बकाया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने उसकी दिक्कतें और बढ़ा दीं। सरकार ने 53,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया को शेयर में बदलकर कुछ राहत दी है। हालांकि, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे बड़े मुकाबले वालों से टिकने के लिए Vi को अभी और पैसा चाहिए। इसी कारण वह लगातार नए निवेश की तलाश कर रही है।