
वोडाफोन-आइडिया ने शुरू की नए CEO की तलाश, अगस्त में कुर्सी हो जाएगी खाली
क्या है खबर?
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की तलाश शुरू कर दी है। वर्तमान, CEO अक्षय मूंदड़ा का कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो रहा है।
नए CEO की तलाश ऐसे समय में हो रही है, जब कर्ज में डूबी यह दूरसंचार कंपनी बड़े बदलावों के दौर से गुजर रही है।
हाल ही में सरकार ने कंपनी को 36,950 करोड़ रुपये के बकाये को इक्विटी में बदलने मंजूरी दी है, जिससे उसकी हिस्सेदारी दोगुनी हो गई है।
तलाश
ऐसा CEO चाहती है कंपनी
लाइवमिंट ने 2 वरिष्ठ दूरसंचार अधिकारियों के हवाले से कहा है कि Vi उपभोक्ताओं और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों जैसे उद्योगों से वितरण की मजबूत समझ रखने वाले CEO की तलाश कर सकती है।
मुख्य वित्तीय अधिकारी रहे मूंदड़ा ने अगस्त, 2022 में रविंदर टक्कर की जगह CEO का पद संभाला था।
जानकारों का कहना है कि सरकार से मिली राहत से Vi ने कुल बकाया का केवल एक हिस्सा ही चुकाया है, जो दिसंबर, 2024 तक 2.3 लाख करोड़ रुपये था।
योजना
कंपनी नेटवर्क विस्तार पर कर रही काम
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी अपने 4G और 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है। वह बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एलन मस्क की स्टारलिंक के साथ साझेदारी करने के लिए भी बातचीत कर रही है।
पिछले दिनों Vi के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) जगबीर सिंह ने मनीकंट्रोल को बताया, "हम न केवल स्टारलिंक, बल्कि 2-3 अन्य के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। हम देखेंगे कि यह हमारी रणनीति के आधार पर कहां तक पहुंचता है।"