
वोडाफोन-आइडिया की 5G कनेक्टिविटी हुई लॉन्च, मुंबई में शुरू हुई सेवा
क्या है खबर?
वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भारत में अपनी 5G सेवा लॉन्च कर दी है।
Vi की 5G कनेक्टिविटी फिलहाल मुंबई में उपलब्ध है और अप्रैल तक दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना और मैसूर में शुरू की जाएगी। कंपनी का लक्ष्य अगले 3 वर्षों में 17 सर्किलों के 100 शहरों तक 5G सेवा का विस्तार करना है।
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल पहले ही 5G नेटवर्क स्थापित कर चुके हैं, ऐसे में Vi इस कदम से बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है।
ऑफर
5G रिचार्ज प्लान और ऑफर
Vi ने 5G सेवा को 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान के लिए अनलिमिटेड ऐड-ऑन के रूप में पेश किया है।
हालांकि, यह एक परिचयात्मक ऑफर है और इसकी समय सीमा तय नहीं की गई है। 5G यूजर्स मौजूदा डाटा प्लान के साथ अतिरिक्त चार्ज के बिना 5G स्पीड का लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी ने भविष्य में नए 5G स्पेशल प्लान लाने की भी योजना बनाई है, जिससे अधिक ग्राहक आकर्षित किए जा सकें।
प्रतिस्पर्धा
तकनीकी विस्तार और प्रतिस्पर्धा
Vi ने महत्वपूर्ण इलाकों में 5G साइटें स्थापित की हैं और आगे सेवा मांग के आधार पर विस्तार करेगी। कंपनी का कहना है कि उसकी नई नेटवर्क प्रबंधन प्रणाली से नेटवर्क अपग्रेड के दौरान कम व्यवधान होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक भारत में 5G ग्राहकों की संख्या 97 करोड़ हो सकती है। Vi का मानना है कि IoT, स्मार्ट सिटी, टेलीमेडिसिन और गेमिंग में 5G के जरिए नए राजस्व स्रोत बनाए जा सकते हैं।