आज होगा विशाल मेगा मार्ट के IPO का आवंटन, ऐसे जान सकते हैं स्थिति
विशाल मेगा मार्ट का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) आवंटन आज (16 दिसंबर) होगा। 8,000 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए आवेदन करने वालों को कल (17 दिसंबर) तक आवंटन या रिफंड का ईमेल या मैसेज मिलेगा। यह IPO 11-13 दिसंबर तक खुला था और निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। कंपनी ने 74-78 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में शेयर पेश किए, जिसमें न्यूनतम लॉट साइज 190 शेयर का था।
इतने हुए आवेदन
विशाल मेगा मार्ट के IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जो 27.28 गुना सब्सक्राइब हुआ। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 80.75 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का 14.24 गुना भरा गया। खुदरा निवेशकों का कोटा 2.31 गुना बुक हुआ। कुल 75.67 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2,064 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन हुए। इसमें 1.60 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं, जिसमें से 1.36 लाख करोड़ रुपये अकेले QIB श्रेणी से आए।
आवंटन स्थिति कैसे जांचें?
निवेशक विशाल मेगा मार्ट IPO आवंटन स्थिति बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) या केफिन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट पर देख सकते हैं। BSE वेबसाइट पर 'इश्यू प्रकार' में इक्विटी और 'इश्यू नाम' में विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड चुनें। आवेदन संख्या, पैन ID भरें और कैप्चा के बाद 'खोज' पर क्लिक करें। केफिन टेक्नोलॉजीज वेबसाइट पर 'इश्यू नाम' चुनें, आवेदन संख्या, डीमैट अकाउंट या पैन ID से स्थिति जांचें। ASBA या गैर-ASBA चुनकर कैप्चा सत्यापन के बाद 'सबमिट' करें।
क्या करती है यह कंपनी?
विशाल मेगा मार्ट एक प्रमुख हाइपरमार्केट कंपनी है, जो 2001 में स्थापित हुई थी। यह उपभोक्ताओं को कपड़ा, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सहित उत्पादों की विस्तृत रेंज प्रदान करती है। कंपनी अपने इन-हाउस ब्रांड और थर्ड-पार्टी ब्रांड दोनों की पेशकश करती है। विशाल मेगा मार्ट अपने व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो और किफायती कीमतों के कारण ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा कर रही, जिससे यह भारत के रिटेल सेक्टर में एक विश्वसनीय नाम बन गई है।