
ऐपल कार्ड पर वीजा की नजर, पार्टनर बनने के लिए की 850 करोड़ रुपये की पेशकश
क्या है खबर?
वीजा ने ऐपल कार्ड की साझेदारी हासिल करने के लिए 10 करोड़ डॉलर (लगभग 850 करोड़ रुपये) की पेशकश की है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, मास्टरकार्ड को हटाकर इस क्रेडिट कार्ड नेटवर्क को अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश में वीजा ने यह आक्रामक कदम उठाया।
अमेरिकन एक्सप्रेस भी इसी साझेदारी को पाने की दौड़ में है। वीजा ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की, जबकि ऐपल ने नए साझेदारों के लिए बातचीत जारी रखी है।
अलगाव
ऐपल और गोल्डमैन सैक्स का अलगाव
2019 में मास्टरकार्ड के साथ शुरू की गई ऐपल और गोल्डमैन सैक्स की साझेदारी अब समाप्त हो रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, नए वित्तीय भागीदार की तलाश में ऐपल अब बार्कलेज और सिंक्रोनी फाइनेंशियल के साथ बातचीत कर रही है। जेपी मॉर्गन चेस भी ऐपल के साथ इस साझेदारी को लेकर बातचीत कर चुका है।
गोल्डमैन सैक्स ने उपभोक्ता बैंकिंग से संभावित घाटे के कारण खुद को अलग करने का फैसला किया है।
प्रतिस्पर्धा
क्रेडिट कार्ड बाजार में प्रतिस्पर्धा
वित्तीय कंपनियों के बीच ऐपल कार्ड की साझेदारी के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है।
वीजा और अमेरिकन एक्सप्रेस मास्टरकार्ड को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि अन्य बैंक भी ऐपल के नए भागीदार बनने के लिए होड़ में हैं।
गोल्डमैन सैक्स ने उपभोक्ता कारोबार से संभावित घाटे के कारण खुद को अलग करने का फैसला किया। अब ऐपल अपने क्रेडिट कार्ड व्यवसाय को नई दिशा देने के लिए मजबूत वित्तीय साझेदारों की तलाश कर रही है।