Page Loader
विदित आत्रेय ने मीशो को बनाया भारत का सबसे बड़ा रीसेलर प्लेटफॉर्म, जानिए इनकी संपत्ति
विदित आत्रेय का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था (तस्वीर: इंस्टाग्राम/विदित आत्रेय)

विदित आत्रेय ने मीशो को बनाया भारत का सबसे बड़ा रीसेलर प्लेटफॉर्म, जानिए इनकी संपत्ति

May 22, 2023
10:40 am

क्या है खबर?

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के संस्थापक विदित आत्रेय भारत के सफल व्यवसायियों में से एक हैं। उनका जन्म कर्नाटक के बेंगलुरू में 1991 में हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने IIT-दिल्ली से बीटेक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने ITC में 2 साल तक ऑपरेशंस प्रमुख के रूप में काम किया और एक साल तक इनमोबी में काम किया। विदित ने 2015 में अपने दोस्त संजीव बरनवाल के साथ मिलकर मीशो की स्थापना की।

संपत्ति

विदित आत्रेय की संपत्ति

मीशो भारत का सबसे बड़ा रीसेलर प्लेटफॉर्म है और इसका मुख्यालय बेंगलुरू में स्थित है। वर्तमान में मेशो ऐप से करोड़ो महिला व्यवसायी काम कर रही हैं और अच्छी खासी आय भी अर्जित कर रही हैं। आज इस कंपनी में 750 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं और इसकी मार्केट वैल्यूएशन 40,576 करोड़ रुपये से अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार, विदित आत्रेय की अनुमानित संपत्ति 414 करोड़ रुपये से अधिक है।