
दिल्ली-NCR में Vi की 5G सेवा शुरू, जानिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
क्या है खबर?
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने आज (15 मई) दिल्ली-NCR में अपनी 5G कनेक्टिविटी शुरू कर दी है।
इससे पहले टेलीकॉम कंपनी ने मुंबई, पटना और चंडीगढ़ जैसे शहरों में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने की घोषणा की थी।
Vi ने 5G नेटवर्क के लिए एरिक्सन के साथ साझेदारी की है और यह नेटवर्क 5G नॉन-स्टैंडअलोन तकनीक पर आधारित है।
कंपनी अगस्त, 2025 तक देश के 17 सर्किलों में 5G सेवा लाने की योजना बना रही है।
प्लान
299 रुपये से शुरू 5G प्लान
Vi ने 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान पर अनलिमिटेड 5G डाटा शुरू किया है।
इस प्लान में 28 दिनों की वैधता, प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 SMS मिलते हैं। ये प्लान वीडियो कॉलिंग, गेमिंग और स्ट्रीमिंग जैसे भारी डाटा उपयोग वाले कामों के लिए बनाए गए हैं।
मुंबई में Vi पहले ही कई प्रीपेड और पोस्टपेड 5G प्लान दे रही है और दिल्ली-NCR में भी इसी तरह के प्लान की उम्मीद की जा रही है।
योजना
आने वाले शहरों और कंपनी की योजना
Vi ने बताया कि 5G सेवा का यह विस्तार उसके 55,000 करोड़ रुपये के निवेश का हिस्सा है, जो 3 वर्षों तक चलेगा। इसका उद्देश्य मुख्य शहरों में नेटवर्क की गुणवत्ता और कवरेज बढ़ाना है।
कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सेल्फ-ऑर्गनाइजिंग नेटवर्क तकनीक का भी उपयोग कर रही है, ताकि 4G और 5G के बीच ट्रांजिशन बेहतर हो सके।
जल्द ही बेंगलुरु और मैसूर जैसे शहरों में भी Vi 5G सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।