
वेदांत फैशन के संस्थापक रवि मोदी ने 10,000 रुपये शुरू किया था बिजनेस, जानिए इनकी संपत्ति
क्या है खबर?
भारत के सबसे बड़े कपड़ों के ब्रांडों में से एक वेदांत फैशन के संस्थापक रवि मोदी देश के जाने-माने व्यवसायी हैं।
उनका जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। केवल 13 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता की कपड़े की दुकान में सेल्समैन के रूप में काम करना शुरू किया।
कुछ समय बाद उन्होंने पिता के दुकान में काम करना बंद कर दिया और अपनी मां से 10,000 रुपये लेकर खुद का बिजनेस शुरू किया।
सपना
20 साल की उम्र में खरीदना चाहते थे मर्सिडीज कार
कम उम्र में रवि के सपने बड़े थे और वह केवल 20 साल की उम्र में ही मर्सिडीज कार खरीदना चाहते थे।
2002 में उन्होंने वेदांत फैशन की स्थापना की। आज उनकी कंपनी मान्यवर, मोहे, मंथन, मेबाज और त्वमेव जैसे कई लोकप्रिय ब्रांडों की मालिक है।
ब्रांड के लिए विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन जैसी लोकप्रिय हस्तियों ने विज्ञापन किया है।
वर्तमान में देशभर में वेदांत फैशन की 600 से अधिक दुकानें मौजूद हैं।
संपत्ति
कितनी है रवि मोदी की संपत्ति?
रवि एक सादगी भरा जीवन जीते हैं और कोलकाता के उपनगर इलाके में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं।
उन्होंने अपने बेटे वेदांत के नाम पर ही कंपनी का नाम रखा है, जो वर्तमान में कंपनी के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर हैं। उनकी पत्नी शिल्पी भी बोर्ड की सदस्य हैं।
फोर्ब्स के अनुसार, रवि की अनुमानित संपत्ति 32,400 करोड रुपये से अधिक है और वह भारत के अमीरों की सूची में 64वें स्थान पर हैं।